रांची : टाना भगत पहुंचे सचिवालय, की तालाबंदी

रांची : अधिकारी से लेकर कर्मचारी टेलीफोन भवन की ओर से आना-जाना करते रहे रांची : बड़ी संख्या में टाना भगत सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे. उन्होंने सचिवालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी. फिर वहीं पर धरना पर बैठ गये. इस दौरान अपनी मांग भी करते रहते रहे. घटना दिन के करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 8:37 AM
रांची : अधिकारी से लेकर कर्मचारी टेलीफोन भवन की ओर से आना-जाना करते रहे
रांची : बड़ी संख्या में टाना भगत सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे. उन्होंने सचिवालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी. फिर वहीं पर धरना पर बैठ गये. इस दौरान अपनी मांग भी करते रहते रहे.
घटना दिन के करीब 3.30 बजे की है. इसके बाद से रात तक मुख्य द्वार पर ताला लगा रहा. सचिवालय के सारे आला अधिकारी से लेकर कर्मचारी टेलीफोन भवन की ओर से आना-जाना करते रहे.
इधर, टाना भगतों के धरना पर बैठने की सूचना मिलते ही अफसरों की टीम वहां पहुंच गयी. उन्हें समझाया. गृह विभाग व भूमि एवं राजस्व विभाग के अफसर भी उनके पास पहुंचे. उनसे बातचीत की. उन्हें समझा-बुझा कर रात नौ बजे भेजा गया. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी रात तक वहीं तैनात थे. अफसरों ने बताया कि टाना भगतों की ओर से कोई ज्ञापन नहीं दिया गया, बल्कि यह कहा गया कि वे 1932 के खतियान को नहीं मानेंगे.
1908 का खतियान पेश करने की वे मांग कर रहे थे, हालांकि लिखित तौर पर उन्होंने कुछ नहीं दिया. इस मामले की सूचना आला अफसरों को भी दी गयी. उनके स्तर से भी मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version