रांची : एयरपोर्ट के आसपास के 12 गांवों के विकास पर खर्च होंगे छह करोड़ रुपये

रांची : एयरपोर्ट के आसपास के 12 गांव विकसित होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बीच बुधवार को एमओयू हुआ. यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हुआ. एयरपोर्ट के आसपास जिन गांवों का चयन किया गया है, उनमें हुंडरू, छोटा घाघरा, हेथू, चंदाघासी, चुरु, लोधमा, करमटोली, कचेटोली, लटमा, नारिगुट्टू, खिजरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 1:19 AM
रांची : एयरपोर्ट के आसपास के 12 गांव विकसित होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बीच बुधवार को एमओयू हुआ. यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हुआ. एयरपोर्ट के आसपास जिन गांवों का चयन किया गया है, उनमें हुंडरू, छोटा घाघरा, हेथू, चंदाघासी, चुरु, लोधमा, करमटोली, कचेटोली, लटमा, नारिगुट्टू, खिजरी, पोखरटोली व टोम्बागुट्टू शामिल हैं.
एमओयू पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक व जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने हस्ताक्षर किये. एस्पिरेश्नल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत इस परियोजना के लिए लगभग छह करोड़ 18 लाख 74 हजार रुपये की लागत होगी. यह योजना तीन वर्षों में लागू कर दिया जायेगा. गांवों में रहनेवाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना मुख्य उद्देश्य है.
क्या होगा ढांचा : यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यान्वयन प्राधिकरण होगा. इसमें गांवों का समग्र रूप से विकसित की जायेगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचों को संशोधित कर मेडिकल क्लिनिक में उपलब्ध सेवाओं को बढ़ाया जायेगा. आवश्यक सेवाओं के साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जायेगी. इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को हासिल करने प्रशासन भी सहयोग करेगा.
ग्रामीण आपदा प्रबंधन योजना को भी विकसित की जायेगी. ग्रामीणों के द्वारा प्राकृतिक आपदा से मुकाबला करने की क्षमता बढ़ाने के लिए सामुदायिक कार्य बल भी तैयार किया जायेगा. इसके अलावा युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए इस परियोजना के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version