Loading election data...

रांची : ट्राइ के निर्णय के विरोध में आज 12 घंटे ब्लैक आउट रहेगा केबल टीवी

रांची : ट्राइ द्वारा एमआरपी लागू करने के निर्णय के विरोध में झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने गुरुवार को 12 घंटे ब्लैक आउट करने का निर्णय लिया है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक केबल टीवी का प्रसारण बंद रहेगा. ग्राहक कोई भी चैनल नहीं देख पायेंगे. एसोसिएशन ने रांची के उपायुक्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 1:21 AM
रांची : ट्राइ द्वारा एमआरपी लागू करने के निर्णय के विरोध में झारखंड केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने गुरुवार को 12 घंटे ब्लैक आउट करने का निर्णय लिया है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक केबल टीवी का प्रसारण बंद रहेगा. ग्राहक कोई भी चैनल नहीं देख पायेंगे. एसोसिएशन ने रांची के उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में ट्राइ द्वारा एमआरपी आने से केबल टीवी में अधिक बढ़ोतरी होगी. इसका असर प्रति उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. पहले प्रति ग्राहक 200 से 250 रुपये में पूरे चैनल दिखाते थे. एमआरपी आने के बाद प्रति टीवी 500 से 600 रुपये हो जायेगा. ब्रॉडकास्टर एवं एमएसओ अधिकांश कमाई अपने पास रखेंगे. इस पर ट्राइ की कोई स्पष्ट नीति नहीं है.
आठ दिन शेष, अब तक चैनल चुनने का विकल्प नहीं मिला : ट्राइ के निर्देश के अनुसार, 31 जनवरी, 2019 तक मनपसंद चैनल ग्राहकों को चुन लेना है.
अब आठ दिन बचे गये हैं. लेकिन, अब तक एमएसओ एवं डीटीएच कंपनियों की ओर से विकल्प उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण ग्राहकों में ऊहापोह की स्थिति की है. ग्राहक परेशान भी हैं. डीटीएच कंपनियों को कॉल करने पर ग्राहकों को कहा जा रहा है कि अब तक यह विकल्प शुरू नहीं किया गया है. किसी तरह की जानकारी होने पर सूचित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version