रांची : 29 को टाटा से चलेगी कुंभ स्पेशल, हटिया में सीएम करेंगे रवाना
रांची : टाटानगर से प्रयागराज वाया रांची 29 जनवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना के तहत राज्य सरकार का पर्यटन विभाग यह ट्रेन चलवा रहा है. ट्रेन से लगभग 800 तीर्थ यात्री जायेंगे. इन्हें सभी सुविधाएं आइआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी. ट्रेन 29 जनवरी को दिन के 11 बजे टाटानगर स्टेशन […]
रांची : टाटानगर से प्रयागराज वाया रांची 29 जनवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना के तहत राज्य सरकार का पर्यटन विभाग यह ट्रेन चलवा रहा है. ट्रेन से लगभग 800 तीर्थ यात्री जायेंगे.
इन्हें सभी सुविधाएं आइआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी. ट्रेन 29 जनवरी को दिन के 11 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी, जहां कोल्हान प्रमंडल के तीर्थयात्री सवार होंगे. ट्रेन शाम 4:10 बजे हटिया पहुंचेगी. यहां शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हटिया से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के तीर्थयात्री ट्रेन में सवार होंगे. इसके बाद ट्रेन रांची और मुरी होते हुए रात 9:50 बजे डालटेनगंज पहुंचेगी.
वहां पलामू प्रमंडल के तीर्थयात्री ट्रेन में सवार बैठेंगे. यह ट्रेन 30 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेेगी. वहां से तीर्थयात्रियों को कुंभ स्नान कराने के लिए ले जाया जायेगा. तीर्थयात्रियों के भ्रमण के बाद यह ट्रेन 31 जनवरी को शाम सात बजे वापसी के लिए रवाना होगी और एक फरवरी दोपहर 12 बजे हटिया पहुंचेगी.