रांची : धर्मांतरण कानून सख्ती से लागू हो

बाजार भाव से हो जमीन और मकान का मूल्यांकन रांची : इटकी रोड (एनएच-23) के रैयतों की बैठक बुधवार को हुई. इसमें रैयतों ने पिस्का मोड़ से कचहरी तक बननेवाली थ्री लेन फ्लाइओवर (एलिवेटेड कॉरिडोर) योजना पर चर्चा की. रैयतों ने आरोप लगाया कि फ्लाइअोवर के लिए इटकी रोड स्थित उनकी भी जमीन ली जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 3:07 AM
बाजार भाव से हो जमीन और मकान का मूल्यांकन
रांची : इटकी रोड (एनएच-23) के रैयतों की बैठक बुधवार को हुई. इसमें रैयतों ने पिस्का मोड़ से कचहरी तक बननेवाली थ्री लेन फ्लाइओवर (एलिवेटेड कॉरिडोर) योजना पर चर्चा की. रैयतों ने आरोप लगाया कि फ्लाइअोवर के लिए इटकी रोड स्थित उनकी भी जमीन ली जा रही है, लेकिन इसका मूल्यांकन बिल्कुल गलत किया गया है.
रैयतों ने कहा कि जमीन और मकान का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं होने के कारण वे लोग जमीन देने के लिए सहमत नहीं हैं. इसलिए जमीन व मकान का मूल्यांंकन बाजार भाव से किया जाये, ताकि सारे रैयतों के साथ न्याय है. उन्होंने इस संबंध में संबंधिति अधिकारियों को पत्र भी दिया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस मार्ग के सभी रैयत संबंधित अधिकारियों के पास जायेंगे और अपनी बातें रखेंगे.
बैठक में शिव शंकर प्रसाद, अर्जुन उरांव, संगीता देवी, प्रियंका सिंह, चंद्र कला देवी, महावीर महतो, नवल किशोर सिंह, अनिल गुप्ता, नीलम गुप्ता, मंजू देवी, डॉ केपी सिन्हा, जय प्रकाश भगत, परवीन कौर, श्याम महतो, भरत उरांव, पूरन उरांव, वैजनाथ प्रसाद, महावीर महतो, एनएन दुबे, शिव चरण महतो, किशोर कुमार, रितेश सिंह आदि शामिल थे.