रांची : प्रवासी भारतीय सम्मेलन
झारखंड पैवेलियन में आये निवेशक रांची : वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में झारखंड के उद्योग विभाग द्वारा झारखंड पैवेलियन बनाया गया था. झारखंड से खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ समेत उद्योग विभाग के उपनिदेशक पीके चौधरी भी शामिल हुए. बताया गया कि पैवेलियन में कई प्रवासी भारतीय निवेशकों ने झारखंड की टेक्सटाइल […]
झारखंड पैवेलियन में आये निवेशक
रांची : वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में झारखंड के उद्योग विभाग द्वारा झारखंड पैवेलियन बनाया गया था. झारखंड से खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ समेत उद्योग विभाग के उपनिदेशक पीके चौधरी भी शामिल हुए. बताया गया कि पैवेलियन में कई प्रवासी भारतीय निवेशकों ने झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी व अन्य नीतियों के बारे में जानकारी ली. निवेशकों को बताया गया कि कैसे इज अॉप डूइंग बिजनेस में झारखंड अव्वल है. बताया गया कि फिजी, मलेशिया और मॉरीशस के कुछ निवेशकों ने झारखंड में रेडिमेड गारमेंट और फूड प्रोसेसिंग में निवेश की इच्छा जतायी है. इन्हें झारखंड आकर अपना प्रस्ताव देने का सुझाव दिया गया.