रांची : पूर्व विधायक अमित महतो की याचिका पर सुनवाई 31 को
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस प्रमथ पटनायक की अदालत में बुधवार को सजायाफ्ता पूर्व विधायक अमित कुमार महतो की अोर से दायर याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता जयशंकर तिवारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस प्रमथ पटनायक की अदालत में बुधवार को सजायाफ्ता पूर्व विधायक अमित कुमार महतो की अोर से दायर याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता जयशंकर तिवारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अमित कुमार महतो ने अपील याचिका दायर कर निचली अदालत के सजा संबंधी आदेश को चुनाैती दी है. उन्होंने आइए दायर कर दोषी करार देने संबंधी निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया है. आइए पर सुनवाई अब 31 जनवरी को होगी.