रांची : नगर निगम ने नौवीं बार निकाला टेंडर एक ऑपरेटर को मिलेंगी सभी 91 बसें

पहले आठ बार निकाला टेंडर, लेकिन कोई नहीं आया रांची : करीब साल भर से बकरी बाजार स्थित स्टोर में खड़ी सिटी बसों को एक बार फिर से सड़क पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है. रांची नगर निगम ने नौवीं बार टेंडर निकाला है, जिसमें सभी 91 बसों के परिचालन का जिम्मा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 5:40 AM
पहले आठ बार निकाला टेंडर, लेकिन कोई नहीं आया
रांची : करीब साल भर से बकरी बाजार स्थित स्टोर में खड़ी सिटी बसों को एक बार फिर से सड़क पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है. रांची नगर निगम ने नौवीं बार टेंडर निकाला है, जिसमें सभी 91 बसों के परिचालन का जिम्मा एक ही ऑपरेटर को दिये जाने की शर्त रखी गयी है. इच्छुक ऑपरेटरों के लिए प्री बिड मीटिंग 31 जनवरी को रखी गयी है. टेंडर पेपर जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गयी है.
नगर निगम की शर्तों के अनुसार इस टेंडर में वही ऑपरेटर भाग ले सकेंगे, जिनके पास बस, ट्रक और ट्रेवल एजेंसी चलाने का पांच साल का अनुभव हो. साथ ही उनके पास कम से कम पांच हैवी वाहन हों.
एक अन्य शर्त के मुताबिक बस परिचालन करने की इच्छुक एजेंसी को नयी सिटी बसों के परिचालन के लिए प्रतिदिन 451 रुपये और पुरानी सिटी बसों के परिचालन के लिए प्रतिदिन 201 रुपये प्रति बस की दर के रांची नगर निगम में जमा करना होगा. एक बार बस को हैंडओवर कर देने के बाद ऑपरेटर को ही बस का मेंटेनेंस करना होगा.
साल भर से स्टोर में खड़ी हैं सिटी बसें : नगर निगम की 66 सिटी बसें पिछले एक साल से बकरी बाजार स्टोर में खड़ी हैं. इस कारण कई बसों में जंग लगनी शुरू हो गयी है. बसों के टायर बैठ गये हैं. हाल ही में यहां पर खड़ी तीन सिटी बसों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी. हालांकि, इसके लिए निगम द्वारा इंश्योरेंस क्लेम किया गया है.
फिलहाल 25 बसों का हो रहा है परिचालन
मौजूदा समय में नगर निगम की 25 सिटी बसों का परिचालन ऑपरेटर किशोर मंत्री द्वारा किया जा रहा है. मंत्री द्वारा संचालित ये बसें कचहरी से लेकर बिरसा चौक रूट के बीच चलायी जाती हैं. इस कारण शहर के अधिकतर लोगों को निगम की इस बस सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है.

Next Article

Exit mobile version