10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गणतंत्र दिवस के लिए हुआ परेड का अंतिम रिहर्सल, किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर गुरुवार को फाइनल परेड का रिहर्सल हुआ. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने खुली जिप्सी में परेड की सलामी ली. साथ में रांची एसएसपी अनीश गुप्ता भी थे. विभिन्न प्लाटून ने परेड कर सलामी दी. रिहर्सल के […]

रांची : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर गुरुवार को फाइनल परेड का रिहर्सल हुआ. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने खुली जिप्सी में परेड की सलामी ली. साथ में रांची एसएसपी अनीश गुप्ता भी थे. विभिन्न प्लाटून ने परेड कर सलामी दी.
रिहर्सल के दौरान दक्षिणी छोटानागपुर रांची रेंज के डीआइजी एबी होमकर ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
मुख्य समारोह के दिन मोरहाबादी व आसपास के इलाकों में चौकसी बरती जायेगी. सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात होंगे. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि मुख्य समारोह के लिए मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले रास्ते में अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जायेंगे. परेड में 16 प्लाटून होंगे शामिल गणतंत्र दिवस के दौरान परेड में 16 प्लाटून शामिल होंगे. इनमें आर्मी, सीआरपीएफ, आइआरबी, जिला पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस बल, एनसीसी, रक्षा शक्ति विवि, स्काउट एंड गाइड के प्लाटून शामिल है. इसके अलावा जैप-1, जैप-2, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मांडर व अनगड़ा की गर्ल्स बैंड पार्टी भी इस बार परेड में शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें