Advertisement
रांची में सड़क चौड़ीकरण की जगह फ्लाइओवर बनायें
योजनाओं में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सीएम ने दिया निर्देश रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अब जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा. इसकी जगह फ्लाइओवर का निर्माण कर ट्रैफिक स्मूथ करने की योजनाएं बनायी जायेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास विभाग […]
योजनाओं में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सीएम ने दिया निर्देश
रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अब जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा. इसकी जगह फ्लाइओवर का निर्माण कर ट्रैफिक स्मूथ करने की योजनाएं बनायी जायेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास विभाग को आदेश दिया है कि शहर के सौंदर्यीकरण या सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाये.
मुख्यमंत्री का आदेश इसलिए भी अहम है, क्योंकि जमीन अधिग्रहण के दौरान कई तरह की दिक्कतें आती हैं. साथ ही लोग विरोध भी करते हैं, जिससे योजनाएं अधर में लटक जाती हैं.
इस संबंध में नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह कहते हैं : रांची प्लान करके बसाया गया शहर नहीं है. राजधानी के लगभग सभी प्रमुख सड़कों के किनारों पर सरकारी भूमि की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में सड़क चौड़ीकरण बिना जमीन अधिग्रहण के नहीं किया जा सकता है.
इस वजह से फ्लाइओवर आधारित योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया गया है. फ्लाइओवर निर्माण की अनुमानित लागत भूमि अधिग्रहण के बाद सड़क चौड़ीकरण की लागत की तुलना में काफी कम होती है. इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण कर शहर के अंदर चार लेन की सड़क ही बनायी जा सकती है. , फ्लाइओवर से संबंधित स्थान पर छह लेन की सड़क उपलब्ध हो सकेगी. इससे वाहनों के लिए ज्यादा जगह मिलेगी.
श्री सिंह ने कहा : शहर में बन रही स्मार्ट सड़कों के लिए भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा रहा है. आवश्यकता के मुताबिक स्मार्ट सड़कों पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जा सकता है. रांची की अन्य व्यस्त सड़कों और चौराहों पर भी फ्लाइओवर बना कर ट्रैफिक दुरुस्त करने की योजना तैयार की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement