रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भाजपा के चार आदिवासी विधायक मेरे संपर्क में
जमशेदपुर/रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि वे कोल्हान की किसी सीट से आगामी लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जिस सीट से चुनाव लड़ने का आदेश मिलेगा, उसका पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के चार आदिवासी विधायक उनके संपर्क में […]
जमशेदपुर/रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि वे कोल्हान की किसी सीट से आगामी लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जिस सीट से चुनाव लड़ने का आदेश मिलेगा, उसका पालन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा के चार आदिवासी विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों के साथ बातचीत चल रही है. भाजपा के चार आदिवासी विधायक संपर्क में हैं.
झारखंड में आदिवासियों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है, उससे वे नाराज हैं. उनके साथ बातचीत लगभग अंतिम चरण में है. उनके अलावा तीन जेनरल व तीन एससी विधायकों के साथ भी बातचीत चल रही है. झारखंड में हमारा गठबंधन झामुमो, झाविमो, राजद व वाम दल के साथ हो गया है.
सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है. बस कुछ सीटों पर अंतिम दौर में बातचीत चल रही है. वैसे सही बताऊं, तो यह मामला प्रभारी आरपीएन सिंह अौर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्तर से तय होता है. मैं सिर्फ इनपुट देता हूं. हम अधिकतम नौ अौर न्यूनतम सात सीट पर लड़ने की तैयारी में हैं. इन दोनों के बीच बातचीत चल रही है. उम्मीद कीजिए कि 31 जनवरी तक सारा कुछ फाइनल कर लिया जायेगा.