रांची : अल्पसंख्यकों के लिए नयी मंजिल योजना मददगार

रांची : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही नयी मंजिल योजना अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काफी मददगार है. यह बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां ने कही. इस योजना का उद्देश्य गरीब अल्पसंख्यक युवाओं को रचनात्मक तौर पर नियोजित करना और उनके लिए लाभकारी रोजगार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 8:39 AM
रांची : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही नयी मंजिल योजना अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काफी मददगार है. यह बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां ने कही. इस योजना का उद्देश्य गरीब अल्पसंख्यक युवाओं को रचनात्मक तौर पर नियोजित करना और उनके लिए लाभकारी रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद करना है.
जिससे कि वे मुख्य धारा के आर्थिक क्रियाकलापों के साथ जुड़ सकें. इस योजना के तहत 17 से 35 साल की आयु वाले स्कूली ड्रॉप आउट अल्पसंख्यक युवाओं की पहचान कर उन्हें उनकी रुचि के अनुसार ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा परामर्श व कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्राप्त करने में मदद की जाती है. इस समय विभिन्न राज्यों में 72 केंद्रों के माध्यम से 70 हजार लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार हासिल करने लायक बनाया जा रहा है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.