रांची : झांकियां देंगी शिक्षा में बदलाव और बेटियों को बचाने का संदेश

गणतंत्र दिवस के लिए तैयारी में जुटे विभाग रांची : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. इस दिन झांकियों का प्रस्तुतीकरण भी होगा. लगभग 12 से 15 विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी. इसके लिए सभी विभाग अलग-अलग थीम पर अपनी झांकी तैयार करने में जुट गये हैं. झांकियों की तैयारी अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 8:44 AM
गणतंत्र दिवस के लिए तैयारी में जुटे विभाग
रांची : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. इस दिन झांकियों का प्रस्तुतीकरण भी होगा. लगभग 12 से 15 विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी. इसके लिए सभी विभाग अलग-अलग थीम पर अपनी झांकी तैयार करने में जुट गये हैं. झांकियों की तैयारी अंतिम चरण में है. कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. कोई शिक्षा में बदलाव के बारे में बतायेगा, तो कोई अपने झांकी के जरिये ‘बेटी बचाओ’ का संदेश देगा.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बारे में बताया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर पेयजल विभाग, लघु उद्योग, नागर विमानन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं समाज कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा विभाग व खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग आदि शामिल हैं. मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया.
रिहर्सल के बाद सभी अधिकारियों को ब्रीफिंग भी की गयी. मुख्य मंच के दोनों ओर आम दर्शकों के लिए स्टैंड बनायी गयी है. दोनों ओर के स्टैंड को तिरंगा रंग के कपड़े से सजाया जा रहा है. वहीं, अधिकारियों व सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों व पूर्व विधायकों के लिये अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गयी है

Next Article

Exit mobile version