रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग सोलर रूफ टॉप और नेट मीटरिंग रेगुलेशन 2015 में संशोधन पर 31 जनवरी को पुराना हजारीबाग रोड स्थित होटल मैपल वुड में सुनवाई करेगा. इसमें कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है.
संशोधन का प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. गौरतलब है कि नये संशोधन के तहत घर की छत पर लगे सोलर पावर प्लांट से उत्पादित बिजली को प्रति यूनिट 3.80 रुपये दर पर बेचा जा सकेगा. वर्तमान में निजी उपयोग के लिए घर की छत पर उत्पादित सौर ऊर्जा जेबीवीएनएल को 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बेचने की व्यवस्था है. आयोग आमलोगों के लिए टैरिफ बना रहा है.