14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठबंधन को लेकर यूपीए रेस, मरांडी से मिले हेमंत, 27-28 को बैठक कर सकते हैं यूपीए के आला नेता

रांची : यूपीए खेमे में महागठबंधन को लेकर कवायद तेज है़ सीट बंटवारे को लेकर यूपीए के नेता रेस हो गये है़ं प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने भी झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है़ दोनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है़ इधर, शुक्रवार को राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा […]

रांची : यूपीए खेमे में महागठबंधन को लेकर कवायद तेज है़ सीट बंटवारे को लेकर यूपीए के नेता रेस हो गये है़ं प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने भी झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है़ दोनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है़ इधर, शुक्रवार को राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, श्री सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंची़ इससे पूर्व श्री सोरेन और श्री मरांडी के बीच संभावित गठबंधन के खाका को लेकर चर्चा हुई़

श्री मरांडी का कहना था कि गठबंधन के अंदर जल्द से जल्द सीटें चिह्नित कर तैयारी में जुटना चाहिए़ भाजपा की चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी दल सामूहिक रूप से अभियान में शामिल हो़ं घटक दलों के बीच तस्वीर साफ होनी चाहिए.

श्री सोरेन का भी कहना था कि वह इस मुद्दे पर कांग्रेस से बात कर रास्ता तैयार करने मेें जुटेंगे़ सूचना के मुताबिक यूपीए के आला नेताओं के बीच जल्द ही बैठक होगी़ उसके बाद तस्वीर साफ होगी़ जनवरी माह के अंत में यूपीए घटक दलों के आला नेता साथ बैठेंगे़ इसमें लोकसभावार सीटों पर चर्चा होगी़

27-28 को बैठक कर सकते हैं यूपीए के आला नेता
सूचना के मुताबिक यूपीए घटक दलों के आला नेताओं की बैठक 27-28 जनवरी को हो सकती है़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस बाबत कांग्रेस के नेताओं से बातचीत की है़
दिल्ली बात करेगी कांग्रेस
प्रदेश में यूपीए के नेताओं की बातचीत का दौर चल रहा है़ वहीं, कांग्रेस के नेता दिल्ली में अपने आला नेताओं से बात करेंगे़ प्रदेश में चल रही बातचीत और संभावित गठबंधन का खाका दिल्ली में सौंपेंगे़ केंद्रीय नेतृत्व से सहमति के बाद ही कांग्रेस आगे बढ़ेगी़ झामुमो चाहता है कि हेमंत के नेतृत्व में गठबंधन का स्वरूप तय हो़ लोकसभा के साथ ही विधानसभा की सीटें बांटी जाये़ झामुमो के इस शर्त पर कांग्रेस अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें