रांची : बड़े शहर के उपभोक्ताओं से रांची नगर निगम ही करेगा वाटर टैक्स की वसूली

रांची : बड़े उपभोक्ताओं से वाटर टैक्स की वसूली पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जगह रांची नगर निगम ही करेगा. अभी छोटे या निजी उपभोक्ताओं से रांची नगर निगम और बड़े उपभोक्ताओं से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग वाटर टैक्स की वसूली करता है. रांची शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 12:29 AM

रांची : बड़े उपभोक्ताओं से वाटर टैक्स की वसूली पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जगह रांची नगर निगम ही करेगा. अभी छोटे या निजी उपभोक्ताओं से रांची नगर निगम और बड़े उपभोक्ताओं से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग वाटर टैक्स की वसूली करता है. रांची शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अराधना पटनायक ने इससे संबंधित निर्देश दिये.

श्रीमती पटनायक ने कहा कि रांची नगर निगम को बड़े उपभोक्ताओं से वाटर टैक्स वसूली के लिए कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव लाया जाये. उन्होंने जेएनएनयूआरएम के तहत रांची में शहरी जलापूर्ति योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति लेने की कार्यवाही जल्द पूरी करने के लिए कहा.
योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए नगर विकास से स्वीकृत योजनओं को मार्च 2019 तक पूरी करने का निर्देश अभियंताओं को दिया. कहा कि गर्मी के दिनों में समस्या वाले शहरी क्षेत्र को चिह्नित कर एचवाइडीटी आधारित योजनाएं लागू करें. बैठक में नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार समेत सभी प्रमंडलों के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता शामिल हुए.
  • पेयजल एवं स्वच्छता सचिव ने की रांची शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
  • योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति लेने की कार्यवाही जल्द पूरी करें

Next Article

Exit mobile version