रांची : यूपी-एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से झारखंड में बदला मौसम

रांची : उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर आसपास के राज्यों के साथ-साथ झारखंड में भी है. शुक्रवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को गणतंत्र दिवस के दिन करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान किया है. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 1:25 AM

रांची : उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर आसपास के राज्यों के साथ-साथ झारखंड में भी है. शुक्रवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को गणतंत्र दिवस के दिन करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान किया है. पिछले 24 घंटे में हजारीबाग में 5.5 मिमी बारिश हुई.

आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चला गया है. मौसम में बदलाव का फायदा रबी फसल को मिलेगा. जिन किसानों ने रबी में फसल लगाया है, उनको बारिश से राहत मिलेगी.
ओलावृष्टि से सब्जियों को नुकसान हो सकता है.
मौसम में आये बदलाव का असर जनजीवन पर भी दिखा. राजधानी में शुक्रवार की सुबह कुहासा छाया हुआ था. विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी में 28 जनवरी तक कई स्थानों पर बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 29 जनवरी के आकाश साफ हो सकता है. जबकि सुबह में कुहासा रहेगा.
कई जिलों में हल्की बारिश, छाया कुहासा, आज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार आकाश साफ होने के बाद सुबह का न्यूनतम तापमान गिर सकता है. शाम में भी ठंड का असर रहेगा. धूप खुला होने पर गरमी का एहसास होगा.
पांच डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान
राजधानी का न्यूनतम तापमान पिछले पांच दिन में पांच डिग्री सेसि बढ़ गया है. 20 जनवरी को राजधानी का न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने 08 डिग्री सेसि रिकार्ड किया था. इसकी तुलना में 25 जनवरी को राजधानी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. विभाग के अनुसार आकाश में बादल रहने पर न्यूनतम तापमान इसी तरह रहेगा. आकाश साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है.

Next Article

Exit mobile version