लालू यादव से मिलकर कुशवाहा ने कहा- राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए सही कैंडिडेट
रांची: 70वें गणतंत्र दिवस पर रिम्स में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से शनिवार को लोकसभा की पूर्व स्पीकर और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार मिलने पहुंची. मीरा कुमार के बाद पूर्व केंद्र मंत्री सह आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार भी लालू से मुलाकात करने […]
रांची: 70वें गणतंत्र दिवस पर रिम्स में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से शनिवार को लोकसभा की पूर्व स्पीकर और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार मिलने पहुंची. मीरा कुमार के बाद पूर्व केंद्र मंत्री सह आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार भी लालू से मुलाकात करने पहुंचे.
लालू यादव से मिलने के बाद आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुइए कहा कि लालू उनके नेता हैं. उनकी सेहत का हाल जानने के लिए वे यहां दूसरी बार पहुंचे हैं. आगे उन्होंने कहा कि जब राजनेता एक दूसरे से मिलते हैं, तो राजनीति पर भी चर्चा होती है. लालू से आने वाले चुनाव और महागठबंधन की जीत पर को लेकर भी चर्चा हुई. सीट शेयरिंग को लेकर भी बातें तय हो चुकी हैं और बिहार-झारखंड में महागंठबंध काफी सीटें लाने वाला है.
उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी को लेकर भी बात की और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री के लिए सही कैंडिडेट हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता हैं और प्रधानमंत्री बनने के काबिल भी हैं.
लालू यादव से झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का काम मैंने किया है. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने मैं यहां पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच हमेशा ही मजबूत संबंध रहे हैं जिसका दोनों पार्टियों को लाभ प्राप्त होता आ रहा है. अजय कुमार ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि भाजपा के द्वारा लालू यादव को फंसाने का काम किया गया है.