रांची : छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य परीक्षा को लेकर राजधानी रांची में 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 27,100 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इधर परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी रविवार को मानव श्रृंख्ला बनाकर दिन भर आयोग कार्यालय के समक्ष डटे रहे. शाम में अध्यक्ष व सचिव से अभ्यर्थियों की वार्ता हुई, पर आयोग ने परीक्षा स्थगित करने से साफ इनकार कर दिया. इधर झारखंड हाइकोर्ट में भी सोमवार को ही जेपीएससी मामले की सुनवाई होनी है.
पवन कुमार पांडेय की अोर से दायर अपील याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षतावाली खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. अपील याचिका में जेपीएससी की पीटी परीक्षा को चुनौती दी गयी है.
कहा गया है कि पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. विज्ञापन निकलने के बाद तीन बार संशोधन किया गया है. एक बार परीक्षा प्रांरभ होने के बाद इसमें संशोधन करना अनुचित है. कुल निर्धारित सीट पर 15 गुणा से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
विधानसभा में फिर उठ सकता है मामला : जेपीएससी मुख्य परीक्षा को लेकर विधानसभा में फिर मामला उठ सकता है. 21 जनवरी को विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने का आग्रह किया था.
इसको झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव भी लाया था, जिसे स्पीकर ने अमान्य करार दिया था. विपक्षी दलों के विधायकों ने परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था. यह भी कहा था कि पीटी परीक्षा में आरक्षण नियमों का अनुपालन नहीं हुआ है. बाउरी कमेटी की अनुशंसा को भी लागू करने की मांग की गयी थी.
परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के लिए सक्रिय है ग्रुुप : जेपीएससी मुख्य परीक्षा में व्यवधान करने को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का एक ग्रुप सक्रिय है. व्हाट्स एप पर इस ग्रुप में परीक्षा केंद्रों पर हंगामा करने व परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को खदेड़ने की बात की जा रही है. इस ग्रुप में भूख हड़ताल व चक्का जाम करने के लिए भी लोगों को तैयार रहने के लिए कहा जा रहा है.28 जनवरी से सिविल सेवा परीक्षा राजधानी के 57 केंद्रों पर होगी, परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
-रणेंद्र कुमार, सचिव, जेपीएससी