दहेज लोभियों का अत्याचार नहीं सह सकी नसीमा गर्भवती महिला की हत्या

मांडर: थाना क्षेत्र के लोयो गांव में सोमवार को दहेज की खातिर गर्भवती नसीमा खातून (25) की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पति जमील अंसारी, ससुर इसराइल अंसारी, सास आयशा खातून, देवर शकील अंसारी व चाचा ससुर इस्लाम अंसारी के खिलाफ मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 10:35 AM

मांडर: थाना क्षेत्र के लोयो गांव में सोमवार को दहेज की खातिर गर्भवती नसीमा खातून (25) की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पति जमील अंसारी, ससुर इसराइल अंसारी, सास आयशा खातून, देवर शकील अंसारी व चाचा ससुर इस्लाम अंसारी के खिलाफ मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे नसीमा खातून की हत्या की जानकारी मिलने पर गुस्साये लोगों ने उसके पति जमील अंसारी को पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर रात करीब तीन बजे पहुंची मांडर पुलिस ने उसे मुक्त करा कर गिरफ्तार कर लिया.

22 जून को भाई संग ससुराल आयी थी
जमील के ही कहने पर 22 जून को नसीमा को उसके भाई ने ससुराल पहुंचा दिया था़ अचानक सोमवार की रात करीब एक बजे लोयो गांव से नसीमा खातून के देवर शकील अंसारी ने फोन किया कि भाभी के ऊपर सिलिंग फैन गिर गया है. उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं़ इसके कुछ ही देर बाद मायके वाले लोयो गांव पहुंचे, तो देखा के नसीमा की लाश पड़ी है और उसके गले पर दबाये जाने का गहरा निशान है. नसीमा खातून को ढाई साल का एक बेटा भी है़.

Next Article

Exit mobile version