रांची : मधु कोड़ा की पत्नी को एसएमएस भेजने के आरोप में एक गिरफ्तार

रांची : लालपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी को एसएमएस भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रोगी निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे शनिवार को रिनपास में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से मधु कोड़ा की पत्नी के मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 8:53 AM
रांची : लालपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी को एसएमएस भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रोगी निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे शनिवार को रिनपास में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से मधु कोड़ा की पत्नी के मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक एसएमएस भेज दिया था.
मामले में गीता कोड़ा की लिखित शिकायत पर लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने जब एसएमएस भेजने वाले के मोबाइल का लोकेशन निकाला, तब मोबाइल नंबर रातू चट्टी का मिला.
इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस एसएमएस भेजने के कारण के संबंध में पूछने लगी, तब वह बार-बार शादी कराने की जिद पर अड़ा रहा. पुलिस उसे किसी तरह शादी कराने का झांसा देकर पूछताछ करती रही. लेकिन वह घटना के संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थ रहा.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह मानसिक रोगी. इसी वजह से उसने बिना किसी ठोस कारण के एसएमएस भेज दिया था. पुलिस को परिजनों ने यह भी बताया कि वह पहले से मानसिक रूप से बीमार है. पहले से उसका इलाज चल रहा है. लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ.
इस वजह से पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए बजाय रिनपास में इलाज कराने के लिए भर्ती करवाया. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है. घटना की जानकारी पुलिस को 23 जनवरी को मिली थी. मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर 24 जनवरी को केस दर्ज कर 25 जनवरी की रात आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया था.

Next Article

Exit mobile version