रांची : जांच-परख कर खरीदें कॉस्मेटिक आइटम रसीद जरूर लें
रांची : इन दिनों विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम (सौंदर्य प्रसाधन संबंधी सामग्री) के कुप्रभाव की खबर मिल रही है. बड़े ब्रांड को छोड़ दें, तो बाजार में चेहरे व त्वचा को चमकाने का दावा करनेवाली कई कंपनियों के उत्पाद की भरमार है. ऐसी क्रीम लगाने पर कई बार एलर्जी या दूसरी शिकायतें हो जाती हैं. ऐसे […]
रांची : इन दिनों विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम (सौंदर्य प्रसाधन संबंधी सामग्री) के कुप्रभाव की खबर मिल रही है. बड़े ब्रांड को छोड़ दें, तो बाजार में चेहरे व त्वचा को चमकाने का दावा करनेवाली कई कंपनियों के उत्पाद की भरमार है. ऐसी क्रीम लगाने पर कई बार एलर्जी या दूसरी शिकायतें हो जाती हैं. ऐसे नकली या निम्न स्तरीय उत्पाद को बिकने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक सूचना जारी की है.
इसमें उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि कोई भी कॉस्मेटिक्स आइटम खरीदते वक्त उसके लेबल पर निर्माता कंपनी का नाम व पता, उसका लाइसेंस नंबर तथा संबंधित उत्पाद की एक्सपायरी डेट जरूर देखें. इनमें से कोई भी एक सूचना लेबल पर न रहने पर, उसे न खरीदें. इसके साथ ही दुकानदार से रसीद जरूर मांगें. इसकी सहायता से उत्पाद का इस्तेमाल करने पर यदि कोई कुप्रभाव दिखायी देता हो, तो इसकी शिकायत स्थानीय औषधि निरीक्षक या राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, आरसीएच परिसर नामकुम से जरूर करें.
कॉस्मेटिक्स के थोक व खुदरा विक्रेताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे इन चीजों का क्रय-विक्रय कैश मेमो पर ही करें, जिसमें उसका बैच नंबर भी अंकित हो. ऐसा नहीं करने पर किसी उत्पाद के नकली या खराब पाये जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.
