रांची: रांची विवि बीटेक (सिविल) आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर मंगलवार को परीक्षा का बहिष्कार किया. इस परीक्षा में सीआइटी व निलय इंस्टीटय़ूट के 192 विद्यार्थी शामिल हैं. एक घंटे तक हॉल में बैठे रहने के बाद विद्यार्थी अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर विवि मुख्यालय पहुंच गये. हालांकि सात विद्यार्थियों ने अंतिम समय तक परीक्षा दी. परीक्षा हॉल से निकल कर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले विद्यार्थियों ने विवि में प्रोवीसी व परीक्षा विभाग का घेराव किया.
सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का कहना था कि वे लोग आठवें सेमेस्टर के परीक्षार्थी हैं, लेकिन स्टील स्ट्रक्चर-2 के प्रश्न पत्र में सातवें सेमेस्टर के और सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये हैं. इससे पहले मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में अपराह्न् डेढ़ बजे प्रश्न बंटते ही परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू किया. केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों को समझाया कि वे लोग परीक्षा का बहिष्कार नहीं करें. उनकी जो भी शिकायत है, उसे लिख कर दें. उनकी समस्याओं को विवि के अधिकारियों के पास भेज दिया जायेगा. विद्यार्थियों ने वैसा ही किया और एक घंटे के बाद सभी ने अपनी-अपनी सादी उत्तरपुस्तिकाएं जमा कर दी और हॉल से बाहर निकल गये. हालांकि सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
Aप्रोवीसी ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याएं परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखी जायेगी. उन्होंने प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन जमा करने को कहा है. इसके बाद सभी विद्यार्थी वापस चले गये.