रांची़ : गणतंत्र दिवस पर बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच की ओर से हरमू चौक के पास झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रपौत्री रेणु सिंह ने झंडोत्तोलन किया.
इस अवसर पर झारखंड पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, वस्त्र के साथ तलवार व ढाल प्रदान किये गये. उन्हें ड्यूटी पर तत्परता एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच, दृष्टि कम्यूनिकेशन ऑफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व क्षत्रिय संगठन प्रतिनिधि महासभा की ओर से दिया गया.