चान्हो : पेट्रोल पंप कर्मी से 20 हजार लेकर भागे युवक

चान्हो : एनएच-75 पर चान्हो के पकरियो स्थित पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार द्वारा चेंज(छुट्टा) पैसा लेने के नाम पर सरेआम 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. घटना दोपहर बाद करीब 3.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि पैसे लेकर फरार हुआ युवक हेलमेट लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 9:03 AM

चान्हो : एनएच-75 पर चान्हो के पकरियो स्थित पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार द्वारा चेंज(छुट्टा) पैसा लेने के नाम पर सरेआम 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. घटना दोपहर बाद करीब 3.30 बजे की है.

बताया जा रहा है कि पैसे लेकर फरार हुआ युवक हेलमेट लगाये बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा था. उक्त युवक ने वहां मौजूद नोजल कर्मी छोटू राम से कहा कि उसे 20 हजार रुपये के चेंज की जरूरत है. इस पर नोजल कर्मी ने कहा कि मेरे पास अभी इतनी रकम नहीं है. इसके बाद वह युवक सड़क की ओर चला गया. कुछ देर बाद वह पुनः वापस लौटा और उसने नोजल कर्मी से आग्रह किया कि उसे जरूरी काम के लिए चेंज की जरूरत है. तब नोजल कर्मी ने उसे कैश काउंटर से निकाल कर 100-100 के नोट के रूप में 20 हजार का चेंज दे दिया और उससे जैसे ही रुपये की मांग की. वह बाइक स्टार्ट कर रांची की ओर भाग निकला.

नोजलकर्मी ने हल्ला मचा कर पेट्रोल पंप में मौजूद अन्य लोगों के साथ उक्त युवक को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर रुपये लेकर फरार हुए युवक की पहचान के प्रयास में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version