9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों ने समाप्त की हड़ताल

रांची : राज्यपाल से वार्ता व आश्वासन मिलने के बाद बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों ने पिछले 14 दिनों से चल रही हड़ताल व तालाबंदी समाप्त कर दी है. सोमवार को कुलपति डॉ परविंदर कौशल एवं डीएसडब्ल्यू डॉ एमएस यादव के साथ फॉरेस्ट्री कॉलेज के चार छात्र व चार छात्रा के दल […]

रांची : राज्यपाल से वार्ता व आश्वासन मिलने के बाद बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों ने पिछले 14 दिनों से चल रही हड़ताल व तालाबंदी समाप्त कर दी है.
सोमवार को कुलपति डॉ परविंदर कौशल एवं डीएसडब्ल्यू डॉ एमएस यादव के साथ फॉरेस्ट्री कॉलेज के चार छात्र व चार छात्रा के दल ने राजभवन में कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बातचीत कर फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों के नियोजन की समस्या और झारखंड वन नीति पर चर्चा की. राज्यपाल ने छात्रों की मांग पर सहानुभूति दिखाई और अन्य राज्यों की तरह वन सेवा में बिरसा कृषि विवि स्नातकों के साथ न्याय करने की बात कही.
उन्होंने छात्रों को वन मंत्री, वन विभाग और कृषि मंत्री से वन नीति में फॉरेस्ट्री छात्रों के नियोजन में आरक्षण के समावेश के लिए कार्रवाई करने की बात कही. राज्यपाल के कहने पर छात्रों ने 14 दिनों से चली आ रही तालाबंदी और हड़ताल को वापस लेने पर सहमति जतायी. राजभवन से वापस लौट कर छात्रों का दल कुलपति एवं डीएसडब्ल्यू के साथ फॉरेस्ट्री कॉलेज पहुंचे, जहां छात्रों ने कॉलेज में लगे ताला को खोल दिया और हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. दोपहर बाद छात्र नियमित ढंग से कक्षा में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें