रांची : झारखंड के 24 जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है.1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2019 तक न्यू फुटबॉल मैदान कमर दुधानी, दुमका में सेना भरती रैली का आयोजन किया जायेगा. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 16 मार्च 2019 तक खुला रहेगा. […]
रांची : झारखंड के 24 जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है.1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2019 तक न्यू फुटबॉल मैदान कमर दुधानी, दुमका में सेना भरती रैली का आयोजन किया जायेगा. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 16 मार्च 2019 तक खुला रहेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद 17 मार्च से 31 मार्च 2019 आपकी ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजे जायेंगे. आपके एडमिट कार्ड पर ही दी गयी तिथी और स्थान पर आपको उपस्थित रहना होगा. सेना अपने कई पोस्ट पर भरती कर रही है जिसमें सैनिक सामान्य डयूटी से लेकर लिपिक, स्टोर कीपर, नर्सिंग समेत कई पद हैं. इन पदों में आवेदन के लिए 8वीं से लेकर 12 वीं तक की योग्यता को अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक तकनीकी के पोस्ट पर आवेदन के लिए आपका अंक कम से कम 50 फीसद होना चाहिए. इंटरमीडिएट में भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी के विषय होने चाहिए. प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसद अंक होना चाहिए. इन योग्यताओं के आधार पर चुने गये अभ्यर्थियं की चिकित्सा और लिखित परीक्षा होगी. विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस लिंक पर जा सकते हैं-
http://www.joinindianarmy.nic.in/default.aspx
कौन कौन से हैं पोस्ट हैं, क्या है आहर्ता
1. सैनिक सामान्य ड्यूटी
आयु – 17 से 21 वर्ष
जन्म ( दोनों तारीख सहित) जैसे- 01 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002
लंबाई- 169
वजन 50
छाती – 77( +5 सेमी फुलाव के साथ)
योग्यता – कम से कम दसवीं पास
2. सैनिक तकनीकी ( विमानन एवं आयुध परीक्षण)
आयु – 17 से 21 वर्ष
जन्म ( दोनों तारीख सहित) जैसे- 01 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002
लंबाई- 169
वजन 50
छाती – 77( +5 सेमी फुलाव के साथ)
योग्यता – इंटरमीडिएट पास विज्ञान में, कम से कम 50 फीसद अंक के साथ पास
3 सैनिक तकनीकी ) नर्सिंग सहायक, ए एम सी
जन्म ( दोनों तारीख सहित) जैसे- 01 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002
लंबाई- 169
वजन 50
छाती – 77( +5 सेमी फुलाव के साथ)
योग्यता – इंटरमीडिएट पास विज्ञान में, कम से कम 50 फीसद अंक के साथ पास
4 सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीक
जन्म ( दोनों तारीख सहित) जैसे- 01 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002
लंबाई- 169
वजन 50
छाती – 77( +5 सेमी फुलाव के साथ)
योग्यता – इंटरमीडिएट पास विज्ञान में, कम से कम 50 फीसद अंक के साथ पास
5 सैनिक ट्रेड्समैन
जन्म ( दोनों तारीख सहित) जैसे- 01 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002
लंबाई- 169
वजन 50
छाती – 77( +5 सेमी फुलाव के साथ)
योग्यता – 10 वीं पास
6 सैनिक ट्रेड्समैन जन्म ( दोनों तारीख सहित) जैसे- 01 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002