रांची : लालू प्रसाद यादव को आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद मंगलवार को चक्कर के कारण गिरते-गिरते बचे. उनके सेवक व गार्ड ने उन्हें संभाला व कमरा में लाकर लिटाया. चक्कर आने की सूचना इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डाॅ उमेश प्रसाद को दोपहर 4:45 बजे दी गयी. वह ओपीडी में मरीजों […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद मंगलवार को चक्कर के कारण गिरते-गिरते बचे. उनके सेवक व गार्ड ने उन्हें संभाला व कमरा में लाकर लिटाया. चक्कर आने की सूचना इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डाॅ उमेश प्रसाद को दोपहर 4:45 बजे दी गयी.
वह ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे. सूचना मिलते ही डॉ उमेश प्रसाद अपनी टीम के साथ पेइंग वार्ड पहुंचे. डॉक्टरों की टीम के आने से पहले पेइंग वार्ड में कार्यरत नर्स उनके बीपी की जांच कर चुकी थी. इसके बाद लालू प्रसाद की इसीजी व सुगर की जांच की गयी. जांच में ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला, लेकिन कुछ अंतराल के बाद जांच करने पर बीपी सामान्य पाया गया. इसीजी सामान्य था. वहीं सुगर का स्तर 180 मिला.
प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि सेवादारों ने बताया कि लालू प्रसाद काफी देर से धूप में बैठे थे. धूप में लंबे समय तक बैठने के कारण उनको चक्कर आ सकता है. आवश्यक जांच किया गया जो सामान्य था. उन्होंने कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है. इधर सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद दाेपहर का खाना 4:45 बजे तक नहीं खाया था. वह अक्सर दोपहर का खाना देरी से खा रहे है. चक्कर आने की यह भी वजह हो सकती है.