रांची : आरक्षण बढ़ायें सीएम, नहीं तो पार्टी की लुटिया डूबेगी
रांची : पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि राज्य में अगर पिछड़ों का आरक्षण 36 प्रतिशत नहीं किया गया, तो आनेवाले चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. श्री महतो मंगलवार को लालपुर स्थित आवास पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]
रांची : पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि राज्य में अगर पिछड़ों का आरक्षण 36 प्रतिशत नहीं किया गया, तो आनेवाले चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. श्री महतो मंगलवार को लालपुर स्थित आवास पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हाल में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में पिछड़ों का सर्वे करा कर आरक्षण बढ़ाने की बात कही थी. फिर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि पिछड़ों का आरक्षण नहीं बढ़ाया जायेगा. इससे एक बात तो तय है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता लाख पार्टी के बेहतरी के लिए काम कर लें, लेकिन मुख्यमंत्री के इस बयान से पार्टी की ही लुटिया डूबेगी. श्री महतो ने कहा कि जब राज्य के आठ प्रतिशत सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है, तो फिर राज्य के 56 प्रतिशत पिछड़ों को 36 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं मिल सकता है. श्री महतो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह आदेश दिया है कि राज्य सरकार चाहे तो अपने हिसाब से आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ा सकती है.
मौके पर पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार सोनी, अब्दुल खालिक, सागर कुमार आदि उपस्थित थे. दो मार्च को महारैली: श्री महतो ने कहा कि राज्य में पिछड़ों का आरक्षण 36 प्रतिशत करने की मांग काे लेकर मोर्चा के बैनर तले दो मार्च को मोरहाबादी में महारैली का आयोजन किया जायेगा.