रांची : द इंडियन एकेडमी ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन का 40वां राष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर, राजस्थान में 31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो दो फरवरी तक चलेगा. सम्मेलन में रिम्स फॉरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो शामिल होंगे.
उनके अलावा रिम्स से डॉ आनंद कुमार, पीएमसीएच धनबाद से डॉ अन्नू तनुज व एमजीएम जमशेदपुर से डॉ अंकिता मुकुल भाग लेंगे. डॉ तुलसी महतो वैज्ञानिक सत्रों की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन का विषय ‘चौराहे पर चिकित्सा पेशा व डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही व हिंसा’ रखा गया है.