रांची डीएवी हेहल : सड़क निर्माण से उड़ रही धूल
रांची : कटहल मोड़ के पहले डीएवी हेहल के पास निर्माणाधीन के कारण सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. रात में सड़क नजर नहीं आ रही है. लोगों का कहना है कि पानी डाला जा रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. जानकारी के मुताबिक रांची से पलमा […]
रांची : कटहल मोड़ के पहले डीएवी हेहल के पास निर्माणाधीन के कारण सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. रात में सड़क नजर नहीं आ रही है. लोगों का कहना है कि पानी डाला जा रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है.
जानकारी के मुताबिक रांची से पलमा (एनएच 23) तक फोर लेन का काम चल रहा है. इस हिस्से का काम मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कर रहा है. इस कड़ी में अभी कई हिस्सों में काम लगा हुआ है. कटहल मोड़ के पहले से बजरा पुल तक के बीच भी काफी दिनों से काम हो रहा है. इस पार्ट में अक्सर धूल ही नजर आ रही है.