राष्ट्रपति शासन में झारखंड का विकास तेज: रमेश

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं.... रमेश ने राज्य में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत झारखंड में कुल 78,000 कुएं खोदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं.

रमेश ने राज्य में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत झारखंड में कुल 78,000 कुएं खोदे जा चुके हैं. इसके अलावा राज्य की वेबसाइट में, 70,000 से अधिक कुओं की स्थिति रिपोर्ट अद्यतन की जा चुकी है.

उन्होंने राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद कहा ‘विकास परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है.