रांची : बच्चों के लिए एलबेंडाजोल पूरी तरह सुरक्षित

रांची : एलबेंडाजोल दवा खाने से किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव (साइड एफेक्ट) नहीं होता है. यह दवा बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उक्त बातें स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कही. वे बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय, रांची के सभागार में निजी विद्यालय, इंटर कॉलेज व तकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 8:58 AM
रांची : एलबेंडाजोल दवा खाने से किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव (साइड एफेक्ट) नहीं होता है. यह दवा बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उक्त बातें स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कही. वे बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय, रांची के सभागार में निजी विद्यालय, इंटर कॉलेज व तकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) से पूर्व आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में बोल रहे थे. डॉ कुलकर्णी ने प्रतिनिधियों से कहा कि स्कूलों व अन्य जगहों पर एनडीडी के पोस्टर लगवा दें. इससे बच्चों में दवा के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक खुद भी बच्चों के सामने दवा खा सकते हैं.
यह एक अच्छी प्रैक्टिस है. हो सके तो स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली के समय बच्चों को अलबेंडाजोल की दवा खिलायें. बच्चों को यह भी बतायें कि दवा उन्हें क्यों खिलायी जा रही है. सचिव ने कहा कि परीक्षा प्रभावित नहीं हो, इसलिए स्कूल अपनी सुविधानुसार कार्यक्रम में एक दिन की फेरबदल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version