रांची : सात आइएएस का तबादला, बोकारो के डीसी-एसपी बदले
रांची : सरकार ने सात आइएएस अफसरों का तबादला किया है. इसमें कई जिलों के डीसी बदले गये हैं. सरकार ने बोकारो के डीसी व एसपी का भी तबादला कर दिया है. डॉ शैलेश कुमार चौरसिया बोकारो के डीसी और पी. मुरुगन एसपी बनाये गये हैं. कार्तिक एस को एसीबी का एसपी बनाया गया : […]
रांची : सरकार ने सात आइएएस अफसरों का तबादला किया है. इसमें कई जिलों के डीसी बदले गये हैं. सरकार ने बोकारो के डीसी व एसपी का भी तबादला कर दिया है. डॉ शैलेश कुमार चौरसिया बोकारो के डीसी और पी. मुरुगन एसपी बनाये गये हैं.
कार्तिक एस को एसीबी का एसपी बनाया गया : 2010 बैच के पी. मुरुगन फिलवक्त सीआइडी के आतंकवाद निरोधक दस्ता के एसपी हैं.वहीं बोकारो के पुलिस कप्तान कार्तिक एस को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का एसपी बनाया गया है. एसीबी की एसपी ए विजयालक्ष्मी को सीआइडी के आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से गुरुवार की शाम अधिसूचना जारी की गयी है.