रांची : अनाज का आवंटन बढ़ाने के लिए केंद्र से करेंगे आग्रह : सरयू राय
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि यह सही है कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर अनाज का वितरण हो रहा है़ जनसंख्या बढ़ी है़ अनौपचारिक रूप से केंद्र से बात हुई है़ औपचारिक रूप से केंद्र सरकार से आग्रह किया जायेगा कि जनसंख्या बढ़ी है, तो आवंटन बढ़ाया […]
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि यह सही है कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर अनाज का वितरण हो रहा है़ जनसंख्या बढ़ी है़
अनौपचारिक रूप से केंद्र से बात हुई है़ औपचारिक रूप से केंद्र सरकार से आग्रह किया जायेगा कि जनसंख्या बढ़ी है, तो आवंटन बढ़ाया जाये़ गुरुवार को सत्ता पक्ष के विधायक अशोक भगत व अमित मंडल ने ध्यानाकर्षण के तहत गोड्डा का मामला उठाते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुरूप लोगों को कार्ड नहीं मिल रहा है़ कई परिवार बचे गये है़ं विधायक अमित मंडल का कहना था कि 2011 की जनगणना के आधार पर परिवारों को अनाज मिल रहा है, जबकि राज्य की जनसंख्या 2़ 5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है़
विधायक अशोक भगत का कहना था कि जिला में कंप्यूटर ऑपरेटर कार्ड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है़ं प्रति कार्ड 500 रुपये की मांग करते है़ं मंत्री श्री राय का कहना था कि कंप्यूटर ऑपरेटर उपायुक्त के स्तर पर बहाल होते है़ं इसकी जवाबदेही व देखरेख जिला आपूर्ति पदाधिकारी की है़ विभाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर ही कार्रवाई करेगी़