वायु सेना की बहाली कल से रांची में

रांची : रांची के प्रभात तारा मैदान में दो से 10 फरवरी तक वायु सेना भर्ती रैली का कार्यक्रम आयोजित होगा़ इसमें भारी संख्या में उमड़ने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. रेस्ट एरिया, इंट्रेंस गेट, बैरिकेडेट एरिया, रजिस्ट्रेशन एरिया व कंट्रोल रूम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 9:05 AM
रांची : रांची के प्रभात तारा मैदान में दो से 10 फरवरी तक वायु सेना भर्ती रैली का कार्यक्रम आयोजित होगा़ इसमें भारी संख्या में उमड़ने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. रेस्ट एरिया, इंट्रेंस गेट, बैरिकेडेट एरिया, रजिस्ट्रेशन एरिया व कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है़
इसके अलावा प्रभात तारा मैदान के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा विशेष गश्ती की जायेगी़ जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को कहा गया है कि प्रभात तारा मैदान के निकटवर्ती विद्यालयों को रैन बसेरा के रूप में चिह्नित कर सुरक्षित रखेंगे, ताकि बहाली रैली में आये अभ्यर्थी अस्थायी रूप से रात्रि विश्राम कर सके़ं
दूसरी ओर अभ्यर्थियों को खाने-पीने की समस्या न हो, इसके लिए एसओआर-डीएसओ को कहा गया है कि रैली स्थल के समीप मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत खाने की व्यवस्था एसएचजी के माध्यम से सुनिश्चित करे़ं जिला प्रशासन की ओर से भरती रैली का नोडल अफसर एनडीसी राजेश कुमार सिंह को बनाया गया है़

Next Article

Exit mobile version