रांची : ऑनलाइन नक्शा निष्पादन में हो रही परेशानी पर चर्चा
रांची : नगर निगम में भवन का नक्शा पास करने के लिए लागू किये गये ऑनलाइन साॅफ्टवेयर की वजह से नक्शा पास करने काफी परेशानी हो रही है. सॉफ्टवेयर में हो रही इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए गुरुवार को भारत सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि सुदीप रॉय और ओम […]
रांची : नगर निगम में भवन का नक्शा पास करने के लिए लागू किये गये ऑनलाइन साॅफ्टवेयर की वजह से नक्शा पास करने काफी परेशानी हो रही है. सॉफ्टवेयर में हो रही इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए गुरुवार को भारत सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि सुदीप रॉय और ओम प्रकाश ने निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि निगम में नियमित रूप से ऑर्किटेक्ट और लाइसेंसी इंजीनियरों की बैठक बुलाकर प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत है, ताकि समस्याएं दूर की जा सकें. मौके पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, टाउन प्लानर उदय शंकर सहाय, मनोज कुमार सहित कई आर्किटेक्ट उपस्थित थे.