रांची : सर्जरी विभाग ने बनाया ओपीडी व इमरजेंसी का अलग-अलग रोस्टर
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग ने ओपीडी और इमरजेंसी के लिए डॉक्टरों का अलग-अलग ड्यूटी रोस्टर तैयार कर दिया है. यह नयी व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जायेगी. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला ने नयी व्यवस्था के तहत ओपीडी और इमरजेंसी का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर रिम्स प्रबंधन व डॉक्टरों को प्रेषित […]
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग ने ओपीडी और इमरजेंसी के लिए डॉक्टरों का अलग-अलग ड्यूटी रोस्टर तैयार कर दिया है. यह नयी व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जायेगी. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला ने नयी व्यवस्था के तहत ओपीडी और इमरजेंसी का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर रिम्स प्रबंधन व डॉक्टरों को प्रेषित कर दिया है.
इसके तहत सोमवार को ओपीडी डॉ विनय कुमार व इमरजेंसी डॉ मृत्युंजय सरावगी का, मंगलवार को डॉ आरजी बाखला व इमरजेंसी डॉ विनय प्रताप का, बुधवार को ओपीडी डॉ शीतल मलुआ व इमरजेंसी डॉ विनय कुमार, गुरुवार को ओपीडी डॉ विनय प्रताप व इमरजेंसी डॉ आरजी बाखला का, शुक्रवार को ओपीडी डॉ आरएस शर्मा व इमरजेंसी डॉ शीतल मलुआ का, शनिवार को ओपीडी डॉ मृत्युंजय सरावगी व इमरजेंसी में डॉ आरएस शर्मा का निर्धारित किया गया है.
गौरतलब है कि रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने ओपीडी और इमरजेंसी के लिए डॉक्टरों की अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. नयी व्यवस्था का पहले डॉक्टरों ने विरोध किया था, लेकिन निदेशक के कड़े रुख के बाद डॉक्टरों ने नयी व्यवस्था को स्वीकार कर लिया है.
रिम्स किचेन का टेंडर जल्द : रिम्स के किचेन का टेंडर जल्द होगा. इसके लिए निदेशक ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है. वर्तमान में दिल्ली की प्राइम नामक एजेंसी को ठेका दिया गया है. उसकी मियाद जल्द खत्म हो रही है.