अंतरिम बजट पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा बोले
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट की तारीफ की. दोनों ने बजट को लोगों की उम्मीदें पूरी करने वाला और ऐतिहासिक बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक बजट […]
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट की तारीफ की. दोनों ने बजट को लोगों की उम्मीदें पूरी करने वाला और ऐतिहासिक बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है. गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को पहली बार इतनी बड़ी राहत मिली है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा में दोगुनी वृद्धि करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है. किसानों को हर साल 6,000 रुपये देने के सरकार के फैसले की भी उन्होंने तारीफ की. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने अपने बजट में किसानों को प्रति फसल 5,000 रुपये देने का एलान किया था.
इधर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बजट में समाज के सभी तबकों का ध्यान रखा गया है. बजट में किसानों, मध्यम-वर्ग, गरीब और महिलाओं समेत समाज के सभी तबके के लोगों की चिंता की गयी है. यह बजट न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में मदद करेगा. उन्होंने बढ़िया बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल को बधाई दी.