18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सदन में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और सत्‍ता पक्ष के सचेतक राधाकृष्ण किशोर भिड़े, मंत्री बनने के लिए परेशान हैं किशोर – चंद्रवंशी

रांची : शुक्रवार को सदन में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक प्रश्न पर विभागीय मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर भिड़ गये़ दोनों में बतकही हुई़ श्री किशोर ने सदन में प्रश्न लाया कि विभाग कुपोषण व एनिमिया मुक्त करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है, इसके बावजूद नवजात की […]

रांची : शुक्रवार को सदन में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक प्रश्न पर विभागीय मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर भिड़ गये़ दोनों में बतकही हुई़ श्री किशोर ने सदन में प्रश्न लाया कि विभाग कुपोषण व एनिमिया मुक्त करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है, इसके बावजूद नवजात की मौत हो रही है़

श्री चंद्रवंशी ने जवाब देते हुए कहा : ये मंत्री बनने के लिए परेशान है़ं घूम फिर कर वहीं आ जाते है़ं सरकार कुपोषण और एनिमिया को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है़ मंत्री के जवाब से किशोर गुस्साये, वहीं सदन में ठहाके लगे़ किशोर ने कहा : मर्यादा रखिए मंत्री जी़ ऐसी बातें ना करे़ं हर बार इस तरह से बोलना ठीक नहीं है़

मैं तो यही कह रहा हूं कि आपके कार्यक्रम चलाने के बाद भी बच्चे कुपोषित हैं, उनकी मौत हो रही है़ राज्य में 45 प्रतिशत बच्चे कुपोषित है़ं मुझे स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री से कोई उम्मीद नहीं है़ स्पीकर ने भी चुटकी ली़ पूछा : चंद्रवंशी जी आप कब से मंत्री है़ं श्री चंद्रवंशी ने कहा : मैं 1995 से 2000 तक मंत्री रहा़ छोटा-मोटा नहीं, 58 जिलों का मंत्री था, एकीकृत बिहार मे़ं ये किशोर कहां से जानेंगे़

इसके बाद सदन में ठहाके लगे़ प्रदीप यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि किशोर जी बोल रहे हैं, आपको बर्खास्त कर दिया गया था़ मंत्री सीपी सिंह ने भी चुटकी ली़ वह मंत्री चंद्रवंशी को जवाब देने के लिए कह रहे थे़ इस बीच श्री किशोर ने कह दिया कि ये नॉन सीरियस मंत्री है़ं इस पर संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने आपत्ति जतायी़ कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को नॉन सीरियस कहना गलत है़ इसको कार्यवाही से स्पंज करे़ं चर्चा के दौरान मंत्री ने चलाये जा रहे कार्यक्रम की सूची को किशोर की ओर बढ़ा दिया.

श्री किशोर ने कहा कि मुझे आपसे सीखने की जरूरत नहीं है़ मैं यह नहीं लेने वाला हूं, आप इसे ले जाइये़ मैं प्रदीप यादव नहीं हूं कि ले लूंगा़ यह आसन के माध्यम से आना चाहिए़ चर्चा गरम होते देख स्पीकर ने कागज अपने पास मंगाया और मामला शांत कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें