रांची : दिल्ली से बरामद हुए ट्रैफिकिंग किये गये 10 बच्चे
रांची : एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र (आइआरआरसी), दिल्ली व खूंटी एस्कॉर्ट टीम ने खूंटी के 10 बच्चों को दिल्ली एनसीआर से बरामद किया. इनमें तीन व्यस्क युवतियां, छह नाबालिग लड़कियां व एक नाबालिग लड़का शामिल हैं. सभी को ट्रफिकिंग कर ले जाया गया था. सभी बच्चों को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग घरों से बरामद […]
रांची : एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र (आइआरआरसी), दिल्ली व खूंटी एस्कॉर्ट टीम ने खूंटी के 10 बच्चों को दिल्ली एनसीआर से बरामद किया. इनमें तीन व्यस्क युवतियां, छह नाबालिग लड़कियां व एक नाबालिग लड़का शामिल हैं. सभी को ट्रफिकिंग कर ले जाया गया था. सभी बच्चों को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग घरों से बरामद किया गया.
बच्चे प्लेसमेंट एजेंसी के झांसे में आकर शोषण झेलते हुए घरों में कार्य कर रहे थे. नोडल अधिकारी कलानाथ ने बताया कि सभी बच्चों को झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है.
बच्चों को आइआरआरसी, नयी दिल्ली द्वारा बैग में रिफ्रेशमेंट, लंच, हाइजिन किट के साथ पानी के बोतल, स्नैक्स व आइकार्ड दिये गये हैं. दिल्ली में झारखंड सरकार के स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा ने बताया कि राज्य सरकार से सभी बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभ और सहायता दी जायेगी. उनको कौशल विकास से जोड़ कर नियोजन प्रदान किया जायेगा.