पिछली बार चूक गये थे, इस बार मिस्टेक न हो : हेमंत
रांची : कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली बार हमलोग सरकार बनाने से चूक गये थे, लेकिन इस बार वैसा मिस्टेक (भूल) न हो. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार फसल की न तो उचित कीमत दिला पा रही है, न ही फसल की क्षति पूर्ति के मुआवजे का ही भुगतान कर रही […]
रांची : कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली बार हमलोग सरकार बनाने से चूक गये थे, लेकिन इस बार वैसा मिस्टेक (भूल) न हो.
उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार फसल की न तो उचित कीमत दिला पा रही है, न ही फसल की क्षति पूर्ति के मुआवजे का ही भुगतान कर रही है. यह सरकार स्कूल बंद कर रही और शराब की नयी-नयी दुकानें खुलवा रही है. राज्य में सरकार नहीं सर्कस है़
सत्ता में वापस भाजपा आयी, तो किसान, मजदूर व युवाओं को कोई बचा नहीं सकता़ भाजपा का खाता नहीं खुले, ऐसा निर्णय युवाओं को लेना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संघर्ष का आह्वान किया.
1000 करोड़ की शराब खुद सरकार पी गयी : हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार शराब के घोटाले में डूबी हुई है. 1000 करोड़ की शराब सरकार खुद पी गयी. खेत खलिहान में पानी दिलाया नहीं, रोजगार दिलाया नहीं़ सरकार भीख मांगने पर युवाओं को मजबूर कर रही है.
भाजपा लुटेरों की जमात है. नोटबंदी से लाखों लोग रोड पर आ गये.हेमंत ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर सरकार दे रही है, उसे देकर बीपीएल के लाभ से बाहर निकाल रही है. वहीं, एक-दूसरे से धर्म जाति के नाम पर लड़वा रही है. हेमंत ने कहा कि ग्राम विकास समिति, कमल क्लब व आदिवासी विकास समिति के जरिये हमारे लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं.