कंबल रिसीव कर लिया पर ले नहीं गये
सिल्ली : ठंड का मौसम खत्म होने को है, लेकिन अब भी कई जरूरतमंदों के बीच कंबल नहीं बंटे हैं. सरकार कंबल भेज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गयी है. लेकिन व्यवस्था में लापरवाही के कारण कई कंबल आज भी सिल्ली अंचल कार्यालय में पड़े हैं. आश्चर्य की बात है कि इस कंबल का […]
सिल्ली : ठंड का मौसम खत्म होने को है, लेकिन अब भी कई जरूरतमंदों के बीच कंबल नहीं बंटे हैं. सरकार कंबल भेज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गयी है. लेकिन व्यवस्था में लापरवाही के कारण कई कंबल आज भी सिल्ली अंचल कार्यालय में पड़े हैं.
आश्चर्य की बात है कि इस कंबल का अंचल कार्यालय से डिलिवरी भी हो गयी है. लेकिन इन्हें ले जाया नहीं गया है. समाचार लिखे जाने तक कंबल अंचल कार्यालय में ही पड़े थे.
मुरी पश्चिमी पंचायत के हैं कंबल : इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि उक्त कंबल मुरी पश्चिमी पंचायत के हैं. इस पंचायत के मुखिया ने कार्यालय के रजिस्टर में दिसंबर में ही इन कंबलों को पंचायत में बांटे जाने के लिए रिसीव कर लिया है.
लेकिन मुखिया द्वारा इन कंबलों को आज तक ले नहीं जाया गया. जबकि पंचायत भवन की दूरी मुख्यालय से एक किलोमीटर से भी कम है. बाकी सभी पंचायतों के कंबल संबंधित पंचायतों में चले गये हैं.