रातू : टेंपो पर पलटी बस, डेढ़ दर्जन घायल

रातू : फन कैसल पार्क के समीप एनएच-75 पर सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गोल्डी बाबू 609 बस (जेएच01पी-0067) असंतुलित होकर टेंपो (जेएच 01एवाइ-9041) पर पलट गयी. जिससे बस पर सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी रातू भेजा. घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति रही. पार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:48 AM
रातू : फन कैसल पार्क के समीप एनएच-75 पर सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गोल्डी बाबू 609 बस (जेएच01पी-0067) असंतुलित होकर टेंपो (जेएच 01एवाइ-9041) पर पलट गयी. जिससे बस पर सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी रातू भेजा. घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति रही. पार्क के समीप चालक बस को दायीं ओर से ले जा रहा था. इसी क्रम में बस असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रहे मछली लदे टेंपो पर पलट गयी
सीएचसी से गंभीर रूप से घायल मांडर निवासी जगमोहन पहान व संजय नायक को रिम्स रेफर किया गया है. घायलों में इब्राहिम अंसारी, जकिरन खातून, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिता देवी, बालेश्वर महतो (उमेडंडा), सनिका मुंडा (लोदम बोड़ा), अनिता कुमारी (बनगांव, बुढ़मू), मुनेरा खातून (महुआखुरा), शरीफ अंसारी (बहराटोली), सुरेश उरांव (बसकी), भवानी उरांव, रोशन खलखो, फागु उरांव (सुरसा, मांडर), सुकरमनी कुमारी (पुरियो, रातू), बसंती देवी (पुंदाग, रांची) शामिल है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
दुर्घटना में एक घायल : ओरमांझी. रांची-रामगढ़ उच्च पथ-33 पर इरबा के समीप सोमवार की शाम बोलेरो (जेएच01 एयू-1726) व ट्रक (सीजी02एमडी-0760) में टक्कर के बाद बोलेरो पलट कर ट्रक व डिवाइडर के बीच फंस गया. घटना में बोलेरो पर सवार नागेश्वर महतो (40) घायल हो गया. पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया है.

Next Article

Exit mobile version