रांची विवि को 54.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति
रांची: रांची विवि के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को दो दिनों में वेतन व पेंशन राशि मिल जाने की पूरी संभावना है. राज्य सरकार ने चार माह के लिए 54 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने बिल ट्रेजरी को भेज दिया है. शुक्रवार तक विवि को ड्राफ्ट […]
रांची: रांची विवि के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को दो दिनों में वेतन व पेंशन राशि मिल जाने की पूरी संभावना है. राज्य सरकार ने चार माह के लिए 54 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने बिल ट्रेजरी को भेज दिया है. शुक्रवार तक विवि को ड्राफ्ट मिलने की संभावना है. जानकारी के अनुसार अन्य विवि के लिए भी राशि की स्वीकृति दी गयी है. रांची विवि को मार्च,अप्रैल, मई व जून 2014 का वेतन व पेंशन राशि उपलब्ध करायी गयी है.