19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथपुर मेला. एसडीओ ने की सभी समितियों के साथ बैठक चाक-चौबंद होगी सुरक्षा

रांची: जगन्नाथपुर मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को एसडीओ अमित कुमार ने नीलाद्री भवन में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों समेत जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति, सरना समिति, मेला सुरक्षा समिति, मारवाड़ी सहायक समिति के साथ बैठक की. बैठक में मेला में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर चर्चा की गयी. मेला को लेकर प्रशासनिक […]

रांची: जगन्नाथपुर मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को एसडीओ अमित कुमार ने नीलाद्री भवन में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों समेत जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति, सरना समिति, मेला सुरक्षा समिति, मारवाड़ी सहायक समिति के साथ बैठक की.

बैठक में मेला में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर चर्चा की गयी. मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न समितियों के स्वयं सेवकों को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री श्री जगन्नाथपुर भगवान की रथ यात्र शुभ तिथि आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अनुसार 29 जून को सुबह पांच बजे सर्वदर्शन कराया जायेगा. दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग द्वार होंगे. दिन के दो बजे मुख्य मंदिर में दर्शन बंद हो जायेंगे. इसके बाद श्री नरसिंह भगवान श्री सुदर्शन चक्र श्री गरूढ़ जी, श्री बलराम और माता सुभद्रा व श्रीश्री जगन्नाथ स्वामी का रथ प्रस्थान करेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समितियों के प्रतिनिधि भी करेंगे. मेला परिसर में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.

मेले के दिन नगर निगम को पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सौरव प्रसाद, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री पलटू महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी नामकुम, पुलिस अवर निरीक्षक जगरनाथपुर, नगर निगम के पदाधिकारी व पीएचडी एवं विद्युत विभाग के अभियंता तथा सभी समितियों के पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें