17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीकर डॉ दिनेश उरांव के सामने धनबाद के उद्योगपतियों ने लगाया आरोप, ढुल्लू और राज के कारण बंद है कोयला लोडिंग

ध्यानाकर्षण समिति की बैठक रांची-धनबाद : धनबाद इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स और हार्ड कोक कोल कंपनियों के एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और राज सिन्हा के कारण एक वर्ष से कोयला लोडिंग बंद है़ बाघमारा में विधायक ढुल्लू महतो व धनसार में विधायक राज सिन्हा के कारण समस्या उत्पन्न हो […]

ध्यानाकर्षण समिति की बैठक
रांची-धनबाद : धनबाद इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स और हार्ड कोक कोल कंपनियों के एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और राज सिन्हा के कारण एक वर्ष से कोयला लोडिंग बंद है़
बाघमारा में विधायक ढुल्लू महतो व धनसार में विधायक राज सिन्हा के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है़ मंगलवार को विधानसभा की प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति की बैठक में धनबाद के उद्योगपतियों ने स्पीकर दिनेश उरांव के समक्ष समस्या बताने के क्रम में दोनों जनप्रतिनिधियों को घेरा़
बैठक में गृह सचिव भी आये : पिछले दिनों विधानसभा में निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कोयला क्षेत्र में रंगदारी का मामला उठाया था़ स्पीकर ने मामले को ध्यानाकर्षण समिति में भेज दिया था़ इधर बैठक में विधायक अरूप चटर्जी, माले विधायक राजकुमार यादव, भाजपा विधायक विरंची नारायण मौजूद थे़
वहीं गृह सचिव एसकेजी रहाटे, धनबाद के उपायुक्त व एसपी भी मौजूद थे़ बैठक में डीजीपी डीके पांडेय भी गृह सचिव के साथ थे़, लेकिन स्पीकर श्री उरांव ने डीजीपी से कहा : इस बैठक में आपको नहीं बुलाया गया था, इसलिए आप वापस जाये़ं
रंगदारी बंद हाे : स्पीकर ने धनबाद जिला प्रशासन को 20 फरवरी तक बैठक कर रिपोर्ट समिति को देने का निर्देश दिया. स्पीकर ने कहा कि कोयला उद्योग में रंगदारी बंद हो़ व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा दी जाये़
कोल कंपनियों के प्रोपराइटर, जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी बैठक कर इसका हल निकाले़ं स्पीकर ने कहा कि कोयला उद्योग में काम कर रहे असंगठित मजदूरों को केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी जरूरी मिले, यह सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन का काम है. एक ही दर से धनबाद जिला के सभी कोयला लोडिंग प्वाइंट पर भुगतान हो.
1250 रुपये प्रति टन रंगदारी : समिति की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि मजदूरों के नाम पर दोनों जगहों पर रंगदारी की जा रही है. बीसीसीएल की एक से पांच तक की कोलियरियों में मजदूरों के नाम पर 1250 रुपया प्रति टन रंगदारी मांगी जा रही है.
पहले साढ़े छह सौ रुपया टन लिया जाता था. 19 नवंबर से इसे बढ़ा कर 1250 कर दिया गया. लिहाजा 19 नवंबर से हमलोगों ने कोयला का उठाव ठप रखा है. उपायुक्त की पहल पर जिला हाई पावर कमेटी गठित की गयी है. हाई पावर कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है.
हाई पावर कमेटी ने 250 रुपये प्रति टन व मजदूरों का पेमेंट उनके बैंक एकाउंट में देने की सिफारिश की है. हम उद्यमी हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट से सहमत हैं. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, कोयला का उठाव ठप रहेगा. बैठक में विरंची नारायण ने ढुल्लू महतो व राज सिन्हा का नाम उद्योगपतियों द्वारा लिये जाने पर आपत्ति जतायी.
ट्रकों के लोडिंग में हिस्सा चाहिए : धनबाद इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष बीएन सिंह ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का मामला भी उठाया. उन्हाेंने कहा कि पिछले एक वर्ष से विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोयला का उठाव ठप है. विधायक राज सिन्हा स्थानीय मजदूरों के समायोजन की बात करते हैं, लेकिन उन्हें मजदूरों से नहीं, बल्कि ट्रक लोडिंग में बंटवारा चाहिए. दोनों के बीच में हम उद्यमी पिस रहे हैं. स्थिति यह है कि कोयला आधारित 120 उद्योगों की स्थिति दयनीय है.
जल्द बुलायी जायेगी बैठक : डीसी
डीसी ए दोड्डे ने कहा कि स्पीकर के निर्देशानुसार जल्द ही इस मुद्दे पर बैठक बुलायी जायेगी. इसमें सभी सांसदाें, विधायकों के अलावा असंगठित मजदूरों के प्रतिनिधियों आैर बीसीसीएल, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी बुलाया जायेगा. प्रयास यह होगा कि बैठक में विवाद को सुलझा कर लोडिंग चालू कराया जाये. जल्द ही बैठक की तिथि तय की जायेगी.
डीजीपी को बैठक से बाहर जाने को कहा कोयला उद्योग में रंगदारी रोके प्रशासन, 20 तक दें रिपोर्ट
हार्ड कोक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा
बाघमारा के कोलियरी नंबर एक से पांच में मजदूरों के नाम पर रंगदारी मांगते हैं ढुल्लू महताे
राज सिन्हा काे ट्रक लाेडिंग में चाहिए बंटवारा
कोयला आधारित 120 उद्योगों की स्थिति खराब, लाखों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या
धनबाद इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने रखी उद्योगों की समस्या
निरसा के मजदूर क्यों धनसार में कर रहे लोडिंग : राज
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने इन आराेपाें पर कहा कि आइसीए के अध्यक्ष बीएन सिंह पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर आरोप लगा रहे हैं.
निरसा विधायक अरूप चटर्जी पर रंगदारी का आरोप क्यों नहीं लगा रहे? निरसा, लोदना के मजदूर धनसार में क्यों लोडिंग करेंगे? प्रशासन आधार कार्ड के जरिये मजदूरों की पहचान कर लोडिंग कार्य आवंटित करे. सरकार की नीति भी है कि किसी भी काम में स्थानीय मजदूर को रोजगार देना है. मजदूरों का साथ देना रंगदारी मांगना नहीं है. मजदूरों को ऑनलाइन भुगतान करायें. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
ढुल्लू ने नहीं उठाया फोन
विधायक ढुल्लू महतो का पक्ष जानने के लिए कई बार उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया. 9430384532 जहां ऑफ मिला. वहीं 9279702831 पर रिंग होने के बावजूद उन्हाेंने फाेन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें