रांची : डीएसपी की जमीन बेचनेवाला भू-माफिया गिरफ्तार, गया जेल
रांची : सीआइडी डीएसपी जितेंद्र प्रसाद की ओरमांझी के पुंदाग स्थित दो एकड़ जमीन को अपना बता कर बेचनेवाला भू-माफिया और जमीन दलालों का सरगना मुकेश कुमार पांडेय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ कोतवाली इंस्पेक्टर के निर्देश पर उसे सोमवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है […]
रांची : सीआइडी डीएसपी जितेंद्र प्रसाद की ओरमांझी के पुंदाग स्थित दो एकड़ जमीन को अपना बता कर बेचनेवाला भू-माफिया और जमीन दलालों का सरगना मुकेश कुमार पांडेय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़
कोतवाली इंस्पेक्टर के निर्देश पर उसे सोमवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि मुकेश कुमार पांडेय ने उस जमीन का फर्जी कागजात बनाया था. उसने उस जमीन को कई लोगों को टुकड़ों में बेचा था. इस कार्य में उसके कई अन्य साथी भी शामिल थे. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.
जमीन को बेच देने की जानकारी मिलने के बाद सीआइडी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच की. उन्हें पता चला कि जमीन को मुकेश ने अपनी जमीन बता कर बेचा है. जमीन जितेंद्र प्रसाद की पत्नी सुमन कुमारी के नाम से है. 16 सितंबर 2017 को कोतवाली थाना में सीआइडी डीएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मुकेश ओरमांझी के बाजार टांड़ का रहनेवाला है.