- टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में फुटपाथ दुकानदारों की सूची पर लगी अंतिम मुहर
- 10 फरवरी को जारी कर दी जायेगी चिह्नित किये गये फुटपाथ दुकानदारों की सूची
Advertisement
रांची : वेंडर मार्केट के लिए 490 फुटपाथ दुकानदार शॉर्ट लिस्ट
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में फुटपाथ दुकानदारों की सूची पर लगी अंतिम मुहर 10 फरवरी को जारी कर दी जायेगी चिह्नित किये गये फुटपाथ दुकानदारों की सूची रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम में बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट और उसके समीप बने वेंडिंग जोन में 490 फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जायेगा. जिन दुकानदारों को […]
रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम में बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट और उसके समीप बने वेंडिंग जोन में 490 फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जायेगा. जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जानी है, उनके नाम को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है. मंगलवार को रांची नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हो रही टाउन वेंडिंग कमेटी के इस सूची पर फाइनल मुहर लगा दी गयी.
नगर निगम अब इन सभी फुटपाथ दुकानदारों की सूची 10 फरवरी को सार्वजनिक करेगा. इसी दिन यह घोषणा भी कर दी जायेगी कि किस दिन सभी फुटपाथ दुकानदारों को इस मार्केट में बसाया जायेगा. बैठक में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
100 से अधिक दुकानें खाली रहेंगी मार्केट की : नगर निगम द्वारा पूर्व में 660 फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित किया गया था. इसमें जांच में 448 फुटपाथ दुकानदारों को सही पाया गया. इसके बाद निगम ने दावा-आपत्ति निकाला. इसमें 227 फुटपाथ दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराया.
इन 227 आपत्ति के जांच में 42 फुटपाथ दुकानदार सही पाये गये. इस प्रकार से फुटपाथ दुकानदारों की कुल संख्या 490 हो गयी. निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार की मानें, तो इन 490 फुटपाथ दुकानदारों में कम से कम 150 फुटपाथ दुकानदार ऐसे हैं जो मांस-मछली, फल सब्जी आदि बेचने का काम करते हैं. ऐसे दुकानदारों को निगम शुरुआत में वेंडर मार्केट के बाहर में दुकानें उपलब्ध करायेगा. इसके बाद जैसे ही नागाबाबा खटाल में वेजीटेबल मार्केट का उदघाटन होगा, इन्हें यहां से हटाकर नागाबाबा खटाल शिफ्ट कर दिया जायेगा.
इस प्रकार अगर 150 दुकानदारों को इस मार्केट में दुकानें नहीं दी गयी तो मार्केट में बने 471 दुकानों में से केवल 340 दुकानों का ही आवंटन हो पायेगा. वेंडिंग कमेटी ने तय किया कि बाकी बची हुई 131 दुकानों में अलबर्ट एक्का चौक से लेकर सर्जना चौक तक के फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जायेगा. इसके के लिए संभवत: दोबारा सर्वे कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement