Advertisement
आज सुबह नौ से 11 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे झारखंड के डॉक्टर
रांची : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर बुधवार को राज्य भर के 12000 सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टर दो घंटे तक हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल सुबह नाै बजे से 11 बजे तक चलेगी. इस दौरान डाॅक्टर अस्पताल व क्लिनिक आयेंगे, लेकिन मरीजों को परामर्श नहीं देंगे. इससे मरीजों को परेशानी हो सकती […]
रांची : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर बुधवार को राज्य भर के 12000 सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टर दो घंटे तक हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल सुबह नाै बजे से 11 बजे तक चलेगी. इस दौरान डाॅक्टर अस्पताल व क्लिनिक आयेंगे, लेकिन मरीजों को परामर्श नहीं देंगे. इससे मरीजों को परेशानी हो सकती है. हालांकि इमरजेंसी में इलाज किया जायेगा. पोस्टमार्टम व ऑपरेशन आदि की सेवाएं दी जायेंगी.
आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में मरीज की सुरक्षा की बात भी शामिल है. सरकार द्वारा एक्ट को समझने के बाद कैबिनेट में भी लाया गया व सहमति भी बनी, लेकिन अब इसे लागू नहीं किया जा रहा है. इधर, डॉक्टरों के आंदोलन के दूसरे दिन भी राज्य के सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement